V India News

Web News Channel

MP: मोहन यादव ने भोपाल से की तिरंगा यात्रा की शुरुआत!

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को राज्य स्तरीय भव्य तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया. भोपाल के सुभाष नगर खेल मैदान पर इस भव्य तिरंगा यात्रा में करीब 5000 खिलाड़ी और स्कूली बच्चों ने भाग लिया. इस मौके पर सीएम ने पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाले विवेक सागर और अंतरराष्ट्रीय शूटर ऐश्वर्या प्रताप सिंह का सम्मान किया.

यात्रा की शुरुआत के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग सहित कई नेता जीप पर सवार होकर नरेला विधानसभा सहित विभिन्न क्षेत्रों से हाथों में तिरंगा लेकर गुजरे.

‘हर व्यक्ति को तिरंगा उपलब्ध कराने का प्रयास’

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा कि डेढ़ करोड़ घरों तक तिरंगा झंडा सुगमता से उपलब्ध हो और लोगों को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए आसानी से मिल सके, इसके लिए भाजपा संगठन और सरकार की ओर से प्रयास किए गए हैं. केंद्र सरकार की ओर से डाकघर और अन्य माध्यमों से भी झंडा उपलब्ध कराए जा रहे हैं. भाजपा का लक्ष्य है कि प्रदेश के हर घर में तिरंगा फहराया जाए. इसके लिए हर व्यक्ति को तिरंगा झंडा उपलब्ध कराने का प्रयास भाजपा की ओर से किया जा रहा है.