V India News

Web News Channel

उज्जैन/MP_डकैती की योजना बनाते बिहारी गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार!

उज्जैन: जेवर चमकाने व पुलिसकर्मी बताकर आभूषण की ठगने वाले चार आरोपितों को डकैती की योजना बनाते हुए पुलिस ने गिरफ़्तार किया है जबकि एक आरोपित मौके से फरार हो गया है। गैंग के चार सदस्यों से तीन लाख के आभूषण और दो बाइक जब्त की गई है। गैंग दिन में ठगी की वारदात करती थी और रात में सूने मकानों में चोरी डकैती को अंजाम देती थी। गैंग के सदस्य अंतर्राज्यीय स्तर पर ठगी, चोरी, धोखाधड़ी को अंजाम दे चुके हैं।

एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात को माधवनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि विक्रम नगर ब्रिज के नीचे कुछ बदमाश बैठकर डकैती की योजना बना रहे हैं। मौके पर घेराबंदी कर पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपित मौके से फरार हो गया है। पकड़े गए युवकों से पुलिस ने एक देशी रिवाल्वर, दो कारतूस, तलवार, चाकू, लोहे की राड, बर्तन चमकाने वाला पाउडर व दो बाइक जब्त की है।

अलकापुरी में डकैती डालने की थी योजना-
एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि बदमाशों की गैंग रात में अलकापुरी क्षेत्र में डकैती को अंजाम देने आई थी। हथियारों से लैस बदमाश दिखाई देने पर लोगों ने सूचना दी। पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में अलकापुरी और विक्रमनगर स्टेशन की ओर से घेराबंदी के लिये पहुंची। चार बदमाशों को देशी रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस, तलवार, चाकू के साथ पकड़ा गया। जिनके पास से एक थैली में गहने-बर्तन चमकाने का पावडर भी बरामद हो गया। बदमाशों से पूछताछ में सामने आया कि वह दिन में सुबह 9 से 11 बजे के बीच ठगी को अंजाम देते थे, रात में सूने मकानों में चोरी-डकैती करते हैं।

एसपी ने बताया कि बदमाशों का अपराधिक रिकार्ड खंगालने पर विक्की उर्फ विकास पर उत्तरप्रदेश में तीन, सदन गुप्ता पर महाराष्ट्र-गुजरात में चार, रोहित शाह पर दिल्ली, बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान में 6 और शंकर शाह पर बिहार में एक अपराधिक मामला दर्ज होना सामने आया है। बदमाशों ने कबूल किया कि वह एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिये फ्लाइट का उपयोग भी करते थे। पहले चोरी धोखाधड़ी करते थे, दो सालों से ठगी कर रहे है। मध्यप्रदेश के सागर, भोपाल, कटनी, पेटलावद में भी ठगी की हैं।

आभूषण चमकाने में माहिर है गैंग-

बिहारी गैंग से पूछताछ में सामने आया कि ठगी करने वाले आरोपी पूर्व में सोने-चांदी की दुकानों पर काम करते थे। उन्हें सोना चमकाने और गलाने का अनुभव है। ठगी के लिये अन्य राज्यों की रजिस्ट्रेशन वाली बाइक का उपयोग कर लम्बी दूरी के शहरों में पहुंचते थे और कालोनियों में अकेली बुजुर्ग महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे। गिरफ्त में आने पर पुलिस ने बदमाशों से ठगी का डेमो कराया। जिसमें दो बदमाशों ने बताया कि बर्तन चमकाने का पावडर दो थैलियों में रखते हैं। जिसे कपड़े को चार घड़ी कर एक पुड़िया को छुपा लेते हैं। आभूषण लेने के बाद पावडर में रखने के बाद कपड़ा पलटाकर दूसरी थैली थमाकर निकल जाते थे।