V India News

Web News Channel

उज्जैन; खेत में तीन लोगों का शव मिलने के बाद हड़कंप; शवों के साथ मिले मरे हुए कबूतर!

उज्जैन के खाचरौद में एक खेत में तीन दोस्तों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने करंट लगने से मौत की आशंका जताई है। घटनास्थल से जाल और बोरा भरकर मृत कबूतर भी मिले हैं।

उज्जैन के खाचरौद पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान श्रवण (40) पिता मोहनलाल, प्रहलाद (38) पिता शंकरलाल और वकील उर्फ कारूलाल (35) पिता जीवराज तीनों निवासी ग्राम नायन थाना नामली जिला रतलाम के रूप में हुई हैं।
शव के पास बिजली का टूटा तार भी मिला। तीनों की मौत करंट लगने से होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को इनके पास से जाल और एक बोरे में रखे करीब 30 से 35 मृत कबूतर मिले हैं। मृतकों की शिनाती के बाद इनके परिजनों को भी पुलिस ने बुला लिया था। पुलिस ने तीनों का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम करके तीनों की मौत का वास्तविक कारण पता लगा रही है।

खेत मालिक की सूचना से हुआ खुलासा

रमातलाई में जगदीश पिता नंदलाल मंडावलिया का खेत है। रविवार दोपहर 1.30 बजे जगदीश अपने खेत पर किसी काम से गए थे। जहां उन्हें शव पड़े दिखाई दिए। शवों को देख जगदीश ने पुलिस और आसपास के लोगों को बुला लिया।