मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवती के साथ उसकी सहेली के रिश्तेदार ने पहले दोस्ती की. फिर दोस्ती के नाम पर उसके साथ ज्यादती की. आरोपी ने धमकी देकर पीड़िता के साथ शारीरिक रिलेशन बनाए. फिर अपनी इस प्रेमिका को अपने दोस्तों के साथ भी रिलेशन बनाने के लिए मजबूर किया. जब पीड़िता ने मना किया तो आरोपी प्रेमी ने उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी. यहां तक की छात्रा जब गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात भी करा दिया गया. इसके बाद परेशान छात्रा ने मुरार थाने में इसकी शिकायत की है.
दरअसल, 21 साल की छात्रा की एक युवती से दोस्ती थी. सहेली के रिश्तेदार सिद्धार्थ से भी उसकी दोस्ती हो गई. मार्च में छात्रा जब अपनी सहेली के घर गई तो वो घर पर नहीं मिली, लेकिन रिश्तेदार सिद्धार्थ घर पर था. वह छात्रा को कमरे में ले गया. यहां उसके साथ गलत हरकत करने लगा. जब छात्रा ने रोका तो उसके भाई की हत्या की धमकी देकर उसका शोषण किया.
इसी बीच छात्रा का वीडियो भी बना लिए. फिर सिद्धार्थ ने अपने दोस्त राजा से मुलाकात कराई. राजा ने भी धमकाकर उसका शोषण किया. इतना ही नहीं इनके तीसरे दोस्त दीपक पचौरी ने भी छात्रा के साथ गलत काम किया. तीनों छात्रा को 6 महीने से प्रताड़ित कर रहे थे. छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर बदनाम करने की धमकी देते थे.
छात्रा प्रेगनेंट हुई तो दवाएं खिलाई
छात्रा से करीब 20 हजार रुपये भी इन लोगों ने ऐंठ लिये. इसके बाद और रुपयों की मांग की. छात्रा जब गर्भवती हो गई तो गर्भपात कराने के लिए गोलियां खिला दी गई. परेशान छात्रा जब दोपहर में थाने पहुंची तो मुरार थाने का स्टाफ सुबह से रात तक एफआईआर टालता रहा. आधी रात के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर उसकी शिकायत पर रिपोर्ट लिखी गई.
More Stories
MP; इंदौर में डेढ़ माह के बच्चे का गला रेतकर हत्या, माँ पर शक!
इंदौर में महिला ने की पिता-भाई के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या!
इंदौर में ढाबा संचालक की हत्या, पान थूकने की बात पर हुआ था विवाद…