V India News

Web News Channel

मध्यप्रदेश में बढ़ गई महापौर, पार्षद, अध्यक्ष की सैलरी; 15 अगस्त से पहले CM मोहन का बड़ा ऐलान!

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 15 अगस्त से पहले प्रदेश इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर नगरीय महिला जन-प्रतिनिधि सम्मेलन’ में बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के मानदेय में 20%  प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है. सीएम मोहन के इस ऐलान का फायदा महापौर के साथ ही उपाध्यक्ष, पार्षद, नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद समेत नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है।

प्रदेश में महापौर को अब 22,000 रुपए की जगह 26,400 रुपए हर महीने दी जाएगी. इसके अलावा, उपाध्यक्ष, पार्षद, नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद समेत नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है. सीएम ने कहा कि अच्छा काम करने वाले नगर निगम को 5 करोड़ और नगर पालिका को 2 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा.

सीएम के ऐलान के बाद ‘नगरपालिका अध्यक्ष का मानदेय 6 हजार से बढ़कर 7 हजार 200 हो जाएगा. उपाध्यक्ष का मानदेय 4 हजार 800 से बढ़ाकर 5 हजार 760 रुपये प्रति माह होगा. इसी प्रकार नगरपालिका में पार्षद का मानदेय 3 हजार 600 से बढ़कर 4 हजार 320 रुपया हो जाएगा. नगर परिषद अध्यक्ष का मानदेय 4800 से 5 हजार 760 रूपये हो जाएगा. वहीं उपाध्यक्ष का 4200 से 5040 रूपये हो जाएगा. इसके साथ ही नगर परिषद के पार्षद का मानदेय 2800 से 3360 रूपये कर दिया गया है. 15 अगस्त से ठीक पहले सीएम मोहन यादव के इस बड़े ऐलान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.