V India News

Web News Channel

इटारसी जंक्शन पर पैसेंजर ट्रेन के 2 कोच पटरी से उतरे; यात्रियों में मची अफरा-तफरी!

इटारसी में मैसूर-रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस (01663) बेपटरी हो गई। ट्रेन के दो कोच पटरी से नीचे उतर गए। सूचना मिलते ही रेलवे की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

हादसा सोमवार शाम 6:20 बजे के करीब हुआ। भोपाल से निकली ये ट्रेन इटारसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर लगने जा रही थी। बताया जा रहा है कि उस समय ट्रेन की स्पीड 20 से 30 किमी प्रतिघंटा थी। तभी ट्रेन के कोच बी-1 के दो पहिए और बी-2 के चार पहिए पटरी से उतर गए। आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंच गए हैं और डिब्बों को ट्रैक पर लौटाने की कोशिश कर रहे हैं। जांच के बाद हादसे के कारणों का पता चलेगा।

ट्रेन के बेपटरी होते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन रुकी तो यात्री बाहर आ गए। हादसे के बाद स्टेशन के दो और तीन नंबर प्लेटफार्म का रेलवे ट्रैक बाधित हो गया।भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार हादसे में किसी को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसे के कारण के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।