जबलपुर में सरे बाजार हुई एक घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया. दरअसल, एकतरफा प्यार में सनकी हुए प्रेमी ने सरे बाजार 17 वर्षीय लड़की को चाकओं से गोद डाला. जिसने भी इस घटना को देखा वह सहम गया, डर गया और रह गया सन्न. आरोपी भीड़ भरे बाजार में युवती को चाकू मारकर हत्या कर मौके से फरार हो गया. मामला जबलपुर के ओमती थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई वारदात का है, जिसमें एक युवक ने एकतरफा प्यार में नाबालिक किशोरी के गले पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, नाबालिक किशोरी अपने दोस्त के साथ कार से नया मोहल्ला स्थित घर जा रही थी, घंटाघर के पास पहुंचते ही उसके दोस्त ने जैसे ही कार रोकी तभी एक युवक कार के पास पहुंचा और कार का गेट खोलकर नाबालिक किशोरी के गले पर चाकू से वार कर दिया. चाकू मारने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला. किशोरी के गले से खून की धार बहते देख उसका दोस्त उसे तत्काल मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
बताया जा रहा है कि हमला करने वाला युवक नाबालिक किशोरी का प्रेमी है जिसका नाम गुलफाम है. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए गुलफाम की तलाश शुरू कर दी है. इस वारदात का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें आरोपी गुलफाम नाबालिक किशोरी पर हमला करते हुए दिख रहा है. बहरहाल नाबालिक किशोरी के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

More Stories
भोपाल; शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र में दरोगा पर जानलेवा हमला, मचा हड़कंप!
MP/बालाघाट: संदिग्ध हालात में मिला 35 वर्षीय युवक का शव …
भिंड; महिला गार्ड ने सिविल सर्जन पर लगाए घर में बुलाकर छेड़खानी के आरोप!