महाकाल मंदिर में दर्शन करने आईं दिल्ली की डॉक्टर के पैर में कुत्ते ने काट लिया। जानकारी के मुताबिक डॉ. जूही सारस्वत और उनके पति दिल्ली से महाकाल मंदिर में दर्शन करने आए थे। महाकाल मंदिर में पूजा के बाद वे परिसर में बने दूसरे मंदिरों में दर्शन कर रही थीं, तभी कुत्तों का झुंड श्रद्धालुओं के बीच आया।इनमें से एक कुत्ते ने जूही के पैर में काट लिया।
मंदिर में संचालित अस्पताल के डॉ. देवेंद्र परमार ने बताया कि डॉ. जूही को यहां शुरुआती इलाज दिया गया, इसके बाद इंजेक्शन के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
बता दें यह पहला मामला नहीं है, महीने में भर में श्रद्धालुओं पर डॉग अटैक और बाइट के 20 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। यह तब है, जब नगर निगम को मंदिर समिति की ओर से कई बार लेटर लिखे जा चुके हैं। मंदिर परिसर में 6 से ज्यादा आवारा कुत्ते हैं। मंदिर समिति के कर्मचारी तक इन कुत्तों से परेशान हैं।
कई बार लेटर लिखे, निगम से टीम नहीं आई
मंदिर समिति के सुरक्षा प्रभारी ने बताया कि कई बार नगर निगम को लेटर लिखे गए, लेकिन कुत्तों को पकड़ने के लिए गाड़ी नहीं आई। पिछले महीने 22 मई को भी मंदिर प्रशासक ने नगर निगम आयुक्त को लेटर लिखा था। लेकिन, निगम ने कार्रवाई नहीं की।

More Stories
उज्जैन में लव जिहाद! होटल से हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया पश्चिम बंगाल का जमाल
उज्जैन; निगम कर्मचारी ने अभ्रदता की तो धरने पर बैठे पार्षद, जानें क्या है मामला?
उज्जैन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत; कुत्ते को बचाने में एक्टिवा का संतुलन बिगड़ा, पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर!