मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला बजट आज बुधवार को पेश होगा। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सुबह अपने घर में पूजा की। उनकी पत्नी रेणु देवड़ा ने उनका मुंह मीठा कराया। वित्त मंत्री बजट 11.05 बजे सदन के पटल पर रखेंगे। वित्त मंत्री ने कहा, पुरानी कोई योजना बंद नहीं होगी। जनता पर कोई नया टैक्स भी नहीं लगाया जाएगा।
बजट करीब पौने चार लाख करोड़ का होगा। इसमें जन भागीदारी वाली योजनाओं पर सरकार का फोकस रहेगा। ऐसे में जनता पर अतिरिक्त भार नहीं आने की उम्मीद अर्थशास्त्रियों ने लगा रखी है।
बजट पेश करने से पहले डिप्टी सीएम बोले
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि ये बजट जनता के लिए, जनता को समर्पित होगा। मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में हमारी सरकार बहुत अच्छी चल रही है। मुझे खुशी है इस बात कि आज 2024-25 का बजट प्रस्तुत होगा। ये बजट आम जनता का है। इसलिए मैंने पुरानी परंपरा का निर्वाहन किया है कि बजट से पहले मैं जनता का सुझाव लेना चाहूंगा और इसके साथ हमने प्रबुद्धजनों से विचार विर्मश किया है। हमनें इस बजट में सभी को फोकस में रखा है, चाहे वो युवा हो, किसान हो, महिलाएं हो।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!