V India News

Web News Channel

छत्तीसगढ़; 13 साल की बेटी के साथ मां ने की आत्महत्या!

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले की रामसागर पारा शिव चौक में एक महिला ने अपनी 13 साल की बेटी के साथ आत्महत्या कर ली। मां-बेटी की आत्महत्या से वार्ड में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

आत्महत्या करने महिला की पहचान खुशबू शर्मा (अनु) और उनकी बेटी अंतरा शर्मा के रूप में की गई है। आसपास के लोगों का कहना है कि 7 महीने पूर्व भाई ने भी आत्महत्या की थी, जिसकी वजह से बहन सदमे में थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

वहीं खुशबू शर्मा ने फांसी लगाने से पहले अपने इंस्टाग्राम आईडी पर कुछ वीडियो अपलोड किये थे। जिस पर लिखा था यहां अंत में कुछ ठीक नहीं होता, अंत में सिर्फ अंतिम संस्कार होता है।