V India News

Web News Channel

MP; इवेंट मैनेजर युवती से रेप के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया

इंदौर के तुकोगंज थाना में 21 साल की युवती ने रेप और ब्लैकमेल करने की शिकायत की है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक ने उस पर धर्म बदलने का दबाव भी डाला। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह आरोपी को ढाई साल से जानती है। आरोपी ने घर में अकेला देखकर रेप किया। फिर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। पुलिस ने रात में ही हिंदूवादियों की मदद से उसे हिरासत में ले लिया।

तुकोगंज टीआई जितेन्द्र यादव के मुताबिक एमआईजी के शिवशक्ति नगर में रहने वाले अमान पुत्र कालिम जाठू के खिलाफ रेप और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

वेडिंग इवेंट मैनेजर युवती ने शिकायत में बताया कि 14 फरवरी को आरोपी अमान उसके घर पहुंचा। यहां वह अकेली थी। उससे शादी की बात करने लगा। मैंने मना किया तो उसने मेरा रेप किया। इसके बाद वह लगातार धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा। पीड़िता इस बात से परेशान हो गई। फिर उसने यह बात अपनी मौसी को बताई। मौसी ने हिंदू संगठन से जुड़े लोगों को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद केस दर्ज किया गया।

पीड़िता ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को ढाई साल से जानते हैं। लेकिन बीच में भी उसने मुझ पर धर्म बदलकर शादी के लिए दबाव बनाया था। इसके चलते मैंने उससे बातचीत बंद कर दी थी। लेकिन छह माह पहले फिर उसने मोबाइल पर संपर्क किया और फिर हमारी बातचीत शुरू हुई। इसके बाद जब उसे पता चला कि मैं घर पर अकेली हूं तो उसने घर में घुसकर मेरे से रेप किया।