V India News

Web News Channel

मध्यप्रदेश के मंडला में बोले अमित शाह, ‘घमंडिया गठबंधन’ का लक्ष्य सिर्फ अपना परिवार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 11 अप्रैल को मंडला में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सीएम मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते भी मौजूद थे। अमित शाह ने मंडला में इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने का काम किया है। उनको खाना पकाने के लिए गैस सिलेंडर और रहने के लिए आवास दिए हैं।

इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना

गृहमंत्री अमित शान ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जो घमंडिया गठबंधन है, उसका एकमात्र मकसद है- अपने परिवारजनों को आगे बढ़ाने का है, जबकि मोदी जी का एकमात्र लक्ष्य है- गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़े समाज को आगे बढ़ाने का है। एक ओर मोदी जी हैं, जिन्होंने करोड़ों गरीबों के लिए काम किया, तो दूसरी ओर अपने परिवार के लिए जीने वाला घमंडिया गठबंधन है।

मंडला से भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के समर्थन में सभा संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने सभी ने नमस्कार किया। शाह ने रानी दुर्गावती और भगवान बिरसा मुंडा समेत अन्य सेनानियों को प्रणाम कर अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह जो इंडिया गठबंधन है, उसका सिर्फ एक ही मकसद है, वो है अपने परिवार को आगे बढ़ाना और, मोदी जी देश और लोगों को आगे बढ़ा रहे हैं। शाह ने कहा कि मप्र के 95 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि, 70 लाख लोगों के घरों में पानी पहुंचाया गया है। लाखों माताओं को सिलेंडर दिए गए, आवास दिए गए हैं।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के करोड़ों गरीबों, आदिवासी और जनजातियों के कल्याण के लिए काम किया है। लेकिन, कांग्रेस ने इन्हें सिर्फ छलने का काम किया है। जनजातीय कल्याण मंत्रालय बनाने का काम हमारे नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी ने किया था। पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा जयती पर गौरव दिवस मनाने का काम किया है। सैंकड़ों एकलव्य स्कूल बनाकर हमनें आदिवासी बच्चों को उच्च शिक्षा तक पहुंचे के लिए नींव डालने का भाजपा ने किया है।