बंगलूरू के रामेश्वरम कैफे में विस्फोट हुआ है, जिसमें नौ लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, दोपहर 1.30 से 2 बजे के बीच कुंदनहल्ली में रामेश्वरम कैफे में विस्फोट के बाद आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि सिलेंडर में विस्फोट हुआ है। हालांकि, घटना की जांच की जा रही है। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम सभी पहलुओं से घटना की जांच कर रहे हैं।
ये धमाका बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड इलाके में फेमस कैफे में हुआ। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी पुष्टि कर दी है की कि रामेश्वरम कैफे में हुआ विस्फोट बम धमाका था। सीसीटीवी फुटेज में धमाके को लेकर अहम सबूत कैद हुए हैं। कारण, फुटेज में एक व्यक्ति कैफे के अंदर बैग रखते दिख रहा है।
विस्फोट में घायल सभी नौ लोगों का इलाज ब्रुकफील्ड अस्पताल में किया जा रहा है। कर्नाटक पुलिस प्रमुख के मुताबिक, सभी खतरे से बाहर हैं।
More Stories
कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, लोगों ने बालकनी से लगाई छलांग, 14 लोगों की मौत!
गुजरात; पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 17 मजदूरों की दर्दनाक मौत, सभी मजदूर मध्य प्रदेश की निवासी; CM मोहन ने जताया दुख!
झारखंड: साहिबगंज में दो मालगाड़ियों में टक्कर, इंजन के उड़े परखच्चे, दो की मौत