V India News

Web News Channel

उज्जैन; रेप कांड के आरोपी के खिलाफ बुलडोजर एक्शन, सरकारी जमीन पर बना मकान गिराया!

एमपी के उज्जैन जिले में 40 साल के आरोपी ने ढाई साल की बच्ची के साथ गलत हरकत की थी। बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई, आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया है।

सुबह प्रशासन का अमला जेसीबी मशीन लेकर प्रकाश नगर स्थित मकान पर पहुंचा और कुछ ही देर में मकान को ध्वस्त कर दिया। बता दें कि आरोपी के परिवार के लोगों ने विरोध भी जताया। पुलिस फोर्स होने के कारण वे ज्यादा विरोध नहीं कर सके।

जानिए पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला नागदा का है। मिली जानकारी के अनुसार 40 साल के आरोपी ने सोमवार रात बच्ची के साथ गलत हरकत की थी। आरोपी को घटना वाली रात ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 376 ए-बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया। आरोप है कि 40 साल के शख्स ने रात के अंधेरे में अपने पड़ोस की एक बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की। जिससे बच्ची के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें आईं। मोहल्ले के लोगों ने उसे बच्ची के साथ गलत हरकत करते हुए पकड़ा था।

एमपी में हैवानियत के मामलों में हो रही बढ़ोतरी

बता दें, एमपी में हैवानियत के मामलों में तेजी बढ़ोतरी हो रही है, बीते दिनों ही ग्वालियर जिले में एक छात्रा का युवकों ने अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाया था।