परीक्षा खत्म होने के बाद चार दोस्तों के साथ पिता से जिद कर उज्जैन दर्शन करने आये बालक की सुबह करीब 5 बजे रामघाट पर नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से मृत्यु हो गई। महाकाल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।
सत्यम पिता हरीशचंद 17 वर्ष निवासी नई बस्ती भोपाल 12 वीं का छात्र था और परीक्षा खत्म होने के बाद गुरूवार दोपहर जेईई परीक्षा का फार्म भरा और पिता से दोस्तों के साथ उज्जैन दर्शन करने जाने की जिद की। उसके पिता ने रोका लेकिन वह नहीं माना तो पिता स्वयं उसे रेलवे स्टेशन तक छोडऩे आये।
जहां से दोस्त त्रितांश पिता रोहित यादव निवासी बैरागढ़, पुष्कर, करण, लक्ष्य के साथ भोपाल इंदौर पैसेंजर से सुबह उज्जैन स्टेशन पहुंचा। यहां से सभी दोस्त सीधे रामघाट पर नहाने आये। दोस्त चित्रांश ने बताया कि करीब 5 बजे रामघाट पर नहा रहे थे तभी सत्यम गहरे पानी में डूब गया। शोर मचाने पर कोई मदद के लिये नहीं आया। चौकी पर सूचना दी जिसके बाद तैराकों ने शव को नदी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु