V India News

Web News Channel

सीएम मोहन यादव आज उज्जैन को देंगे 658 करोड़ रुपये की सौगात!

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार (13 अक्टूबर) को उज्जैन में 658 करोड़ से अधिक के लागत से बनने वाले ब्रिज, सड़क और हेलीपैड का भूमि पूजन कर बड़ी सौगात देंगे. यह सौगात सिंहस्थ महापर्व को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने बड़े पैमाने पर तैयारी की है.

उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 10.00 बजे निनौरा हेलीपैड पहुंचे. यहां पर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर कार्तिक मेला ग्राउंड जाएंगे, जहां पर दशहरा मिलन समारोह रखा गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन को 658 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रात्रि में उज्जैन में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. उज्जैन में दशहरे के दूसरे दिन भी रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.