एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर में केबल कार चलाने की तैयारी है। इस दिश में काम शुरू हो गया है। लक्ष्य है कि तीन साल में इंदौर के लोग केबल कार का लुत्फ उठा सके। इसे लेकर प्रारंभिक सर्वे रिपोर्ट आ गई है। इसके तहत इंदौर विकास प्राधिकरण ने शहर में सात रूट पर केबल कार चलाने का फैसला किया है। हालांकि यह फाइनल नहीं है। इसके बाद एक विस्तृत सर्वे और किया जाएगा।
शहर में केबल कार चलाने के लिए भारी-भरकम राशि खर्च करना होगी। आइडीए के सीईओ आरपी अहिरवार का कहना है कि अभी प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार हुई है। जल्द ही बैठक कर फाइनल रूट तय किया जाएगा। इसके बाद कंपनी कंपनी फाइनल रिपोर्ट बनाएगी।
योजना के मुताबिक, 7 रूट में से 4 रूट आपस में क्रॉस करेंगे। रूट 4 और रूट 6 अलग-अलग होंगे। शहर में केबल कार के लिए कुल 60 किलोमीटर लंबा नेटवर्क बनेगा। इसके लिए 7 रूट प्रस्तावित हैं। इनमें 41 स्टेशन और 10 टर्मिनल होंगे। ग्रीन और रेड लाइन पर काम शुरू हो गया है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!