प्रेम प्रसंग में डिलीवरी बॉय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। जिसमें प्रेम प्रसंग में नाकाम होने की बात लिखी है। मामला इंदौर के हीरानगर थाना एरिया का है।
युवक की बुआ ने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा था। युवक का नाम राजा था इसके बाद अन्य परिजनों को सूचना दी गई। सुसाइड नोट में युवक ने लिखा तेरे बिना रह नहीं पाता खा नहीं पाता राजा फूड डिलीवरी का काम करता था। राजा के परिजन खंडवा गए हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ,परिजनों को राजा की प्रेमिका के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!