उज्जैन: महाकाल की नगरी में एक अजीब घटना से दहशत है। शहर के हिस्से में भूगर्भीय हलचल हो रही है। इसकी वजह से जमीन के अंदर से धुआं निकल रहा है। पिछले चार-पांच दिनों से ऐसा हो रहा है। इसके बाद लोगों में डर है। अपने स्तर पर लोगों ने पड़ताल की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है। यह पूरा मामला अंकपात मार्ग स्थित विष्णु वाटिका का है।
विष्णु सागर स्थित पेड़ों से निकल रहा धुआं
यह धुआं विष्णु वाटिका क्षेत्र में विष्णु सागर के पास साफ देखा जा सकता है। करीब 3 से 4 जगह पर धुआं निकल रहा है, जिसकी वजह से करीब 4 पेड़ भी मुरझा गए हैं। इस घटना के कारण जमीन भी गरम हो जा रही है। इसे वहां मौजूद लोग महसूस कर रहे हैं। धुआं निकलने वाली जगह पर पानी भी डाला गया फिर भी धुआं निकलना बंद नहीं हुआ।
न बिजली के तार और न गैस पाइपलाइन
प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि इस क्षेत्र में न तो बिजली के तार हैं, न ही गैस पाइपलाइन हैं। बावजूद इसके धुआं का निकलना आश्चर्य की बात है। वहीं, जिस जगह से धुआं निकल रहा है, वहां पानी से भरा हुआ तालाब भी है, जिसकी वजह से जमीन नम है।
वहीं, जानकार बता रहे हैं कि यह एक प्रकार की भूगर्भीय घटना हो सकती है। जिसका मुख्य कारण चट्टानों की रगड़ से अभ्रक नामक खनिज के कारण धुंआ निकल रहा है। हालांकि जब तक जांच नहीं हो जाती, तब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकेगी।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु