उज्जैन के गरबा पंडाल में युवक – युवती के अश्लील हरकत का वीडियो सामने आया है। वीडियो मित्तल होटल का है। युवक, युवती को गोद में उठाकर अश्लील हरकत करता दिख रहा है। हिंदू जागरण मंच ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है।
विडियो सामने आने के बाद हिंदू जागरण मंच के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन सिंह भदौरिया, संयोजिका नीलू चौहान और सह संयोजक रितेश माहेश्वरी ने आपत्ति जताई। गरबे के अंतिम दिन यहां का निरीक्षण किया।
हिंदू जागरण मंच के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन सिंह भदौरिया ने बताया कि सार्वजनिक रूप से एक लड़का, लड़की को गोद में लेकर अश्लील हरकत कर रहा है। यह हमारे उज्जैन की सांस्कृति और छवि के लिए बहुत बड़ी ठेस है। जिस तरह से अश्लील हरकत माता की आराधना में की जा रही थी, वो गलत है। हम आयोजको से मांग कर रहे हैं कि वे इसका ध्यान रखें। हमने पहले भी प्रशासन को चेताया था। सह संयोजक रितेश माहेश्वरी ने कहा कि मित्तल होटल में युवक – युवती ने सारी हद पार कर दी। इसकी हम घोर निंदा करते हैं।
गरबे अश्लीलता का यह दूसरा मामला है। रविवार को ही श्री माधव क्लब के मैनेजर महेश प्रसाद तिवारी को माफी मांगना पड़ी थी। दरअसल, यह क्लब भी गरबे का आयोजन करता है। तीन दिन पहले यहां का वीडियो सामने आया था। इसमें ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है…’ गाने पर एक महिला डांस कर रही है। हिंदू जागरण मंच ने इसे अश्लील और फूहड़ बताकर आपत्ति ली।

More Stories
उज्जैन में लव जिहाद! होटल से हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया पश्चिम बंगाल का जमाल
उज्जैन; निगम कर्मचारी ने अभ्रदता की तो धरने पर बैठे पार्षद, जानें क्या है मामला?
उज्जैन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत; कुत्ते को बचाने में एक्टिवा का संतुलन बिगड़ा, पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर!