V India News

Web News Channel

उज्जैन; स्ट्रीट डॉग ने ली बच्ची की जान; बचने के लिए भागी और करने लगी उल्टियां और फिर …

उज्जैन में कुत्ते की दहशत ने सात साल की मासूम की जान ले ली। शुक्रवार सुबह मासूम सेंट पॉल स्कूल में परीक्षा देने गई थी। जब वह घर लौटी तो गली में साइकिल चला रही थी, तभी अचानक एक कुत्ता उसके पीछे पड़ गया। कुत्ते की दहशत कुछ इतनी थी कि उससे बचने के लिए मासूम तुरंत घर की ओर भागी जहां उसे उल्टी हुई और थोड़ी देर में ही वह बेहोश हो गई। परिवार के लोग उसे तुरंत दो निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक फ्रीगंज क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले मुस्तफा लोहावाला की सात वर्षीय मासूम बेटी इंसिया सेंटपॉल स्कूल में कक्षा पहली की छात्रा है। आज उसकी परीक्षा थी। इसके कारण वह करीब 1:30 बजे अपने घर पहुंची थी जहां वह दोपहर के समय साइकिल चला रही थी। तभी अचानक एक कुत्ता उसके पीछे दौड़ा, जिसकी दहशत थी कि वह तुरंत घर की ओर भागने लगी।

लोगों ने किया चक्काजाम

कुत्ते की दहशत से बच्ची की मौत की खबर के बाद समाज के लोगों ने कमरी मार्ग का बाजार बंद करवा दिया। कांग्रेस विधायक महेश परमार समेत कई लोग उनके समर्थन में आ गए। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

एक महीने में 150 से ज्यादा डॉग बाइट के केस

उज्जैन में हर महीने 150 से ज्यादा डॉग बाइट के केस सामने आए है। वहीं एक युवक की मौत भी हो चुकी है। गणेश नगर के रहने वाले ऑटो चालक मनोज शर्मा का बेटा सोनू शर्मा (17) फैक्ट्री में काम करता था। सुबह जल्दी नागझिरि क्षेत्र में क्रॉस होकर जा रहा था। इस दौरान वहीं के स्ट्रीट डॉग ने उसे काट लिया था।

20 दिन बाद तबीयत बिगड़ने लगी। उसमें रैबीज के लक्षण दिखाई देने लगे थे। सोनू हवा और पानी से डरने लगा था। वह रेबीज से संक्रमित हो चुका था। शासकीय जिला अस्पताल में सोनू का इलाज करवाया। उसे अमलतास, पुष्पा मिशन सहित इंदौर के एमवाय अस्पताल भी ले गए, लेकिन जान नहीं बच सकी। 6 सितंबर को उसकी मौत हो गई।