V India News

Web News Channel

इंदौर एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की मिली धमकी, सिक्योरिटी कमांडेंट को पहुंचा ई-मेल!

मध्य प्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सिक्योरिटी कमांडेंट के आधिकारिक ई-मेल पर ये धमकी भेजी गई है, जिसमें हवाई अड्डे पर बम ब्लास्ट करने की बात कही गई है. इसके बाद से ही एयरपोर्ट सिक्योरिटी अलर्ट पर है और सभी एयलाइंस को भी सतर्क कर दिया गया है.

शुक्रवार को एयरपोर्ट के सिक्योरिटी इंचार्ज की ऑफिशियल आईडी पर आए ई-मेल में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके बाद सिक्योरिटी इंचार्ज ने तत्काल एरोड्रम थाना पुलिस से संपर्क कर मामले की जानकारी दी. एरोड्रम पुलिस ने देर शाम मेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर सुरक्षा और अन्य एजेंसियों को इस बारे में अलर्ट कर दिया है.

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार धमकी भरा ईमेल शुक्रवार सुबह 10.59 बजे एन आई एल विषय नाम से जनरल शिवा मेल आईडी से आया था. जिसमें बम से उड़ाने की धमकी लिखी हुई थी. मामले में एरोड्रम पुलिस ने बीएनएस की धारा 351(4) के तहत केस दर्ज किया है.