5,600 करोड़ रुपए के ड्रग सिंडिकेट मामले में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के आरटीआई सेल के चेयरमैन की कथित संलिप्तता पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हमलावर है। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने इसे गंभीर मामला बताया। भाजपा नेता ने ड्रग सिंडिकेट के साथ कांग्रेस की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा। त्रिवेदी ने कहा कि ‘राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में अब केवल नफरत का सामान नहीं बिक रहा बल्कि उसमें अब नशे का सामान भी बिक रहा है।’
अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का जिक्र करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि ‘ये एक बहुत गंभीर बात है। इससे यह ये साफ हो रही है कि राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान में अभी तक नफरत का सामान तो दिख रहा है, अब नशे का सामान भी मिलने लगा है।’ दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुधांशु ने कहा, ‘यहां केवल आरोप लगाने के लिए दस्तावेजों को पेश नहीं किया जा रहा है। बल्कि हमारे पास दस्तावेज हैं जो बताते हैं कि मार्च 2024 में भारतीय युवा कांग्रेस दिल्ली आरटीआई प्रमुख पद पर तुषार गोयल की नियुक्ति हुई।’

More Stories
MP में ‘मंत्री विजय शाह’ ने कार्यकर्ता से पहनवाए जूते, वीडियो हुआ वायरल!
MP में कांग्रेस ने SIR की मॉनिटरिंग के लिए किया समिति का गठन, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा बने अध्यक्ष!
‘अब नहीं लड़ूंगा कोई चुनाव’…बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व मंत्री का बड़ा ऐलान!