नवरात्रि के पहले दिन रीवा के विकास में एक और कड़ी जुड़ गई. गुरुवार को रीवा के सिविल लाइन एरिया में बनकर तैयार हुए भव्य अटल पार्क का लोकार्पण मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने किया. पार्क के लोकार्पण कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए पार्क परिसर में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में देश के जाने माने पार्श्व व सूफी गायक पद्मश्री कैलाश खेर ने प्रस्तुति दी और अपने बेहतरीन गानों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
मध्य प्रदेश के रीवा में 3.26 करोड़ रुपए की लागत से बने अटल पार्क का उद्घाटन हुआ है. यह एक सर्व सुविधा जनक पार्क है. इसे 10 एकड़ में बनाया गया है. इसमें कई सुविधाएं जैसे वॉकिंग एरिया, चार गेट, फूड प्लाजा और सैकड़ों गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था शामिल है.
अटल पार्क के लोकार्पण में कैलाश खेर ने बांधा समा
आयोजित कार्यक्रम में अटल पार्क देखने के साथ-साथ महान गायक कैलाश खेर को सुनने के लिए हजारों की तादाद में लोग पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और सांसद जनार्दन मिश्रा सहित तमाम जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में प्रशासनिक आधिकारी भी उपस्थित रहे. आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण करके विशेष पूजन का आयोजन हुआ. इसके बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने फीता काटकर भव्य अटल पार्क का लोकार्पण किया.
बता दें कि रीवा जिले के विकास में कोई कसर न छूटे इसके लिए रीवा विधायक व डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल खुद लगातार सक्रिय हैं. गुढ़ विधानसभा में निर्मित एशिया का दूसरा सबसे बड़ा सोलर पॉवर प्लांट हो या फिर मोहनिया टनल हो या रीवा शहर में नवनिर्मित हवाई अड्डा, बीहर नदी के तट पर बना रिवर फ्रंट हो या फिर नदी के टापू पर बना भव्य इको पार्क का निमार्ण हो. क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में बड़े बदलाव देखने मिले हैं.
10 एकड़ में बना है अटल पार्क
रीवा शहर में जनता के लिए भव्य पार्क की व्यवस्था नहीं थी. इसके लिए उप मुख्यमंत्री ने पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत शहर के सिरमौर चौराहे पर ही स्थित सिविल लाईन एरिया के 10 एकड़ भूमि में बने जर्जर पुराने शासकीय भवनों को हटवाकर समीप ही नई कॉलोनी का निमार्ण करवाया. इसके बाद खाली पड़ी भूमि पर अटल पार्क का निमार्ण करवाया गया. गुरुवार की शाम अटल पार्क के भव्य लोकार्पण कार्यक्रम में कैलाश खेर शामिल हुए. उन्होंने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. कैलाश खेर ने स्टेज पर कदम रखते ही जब राग छेड़ा तो सामने खड़ी जनता और जनप्रतिनिधियों ने ताली बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कैलाश खेर ने भी अपने मधुर आवाज का जलवा बिखेरते हुए हजारों की तादात में एकत्रित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!