आखिर वह क्षण आने ही वाला है जिसके लिए प्रशासनिक अमला पिछले एक सप्ताह से तैयारी में जुटा हुआ है. इस कार्यक्रम के तहत रंगाई-पुताई और अन्य व्यवस्थाएं नगर में की जा रही हैं, ताकि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के उज्जैन आगमन के दौरान कोई कमी न रहे. प्रशासनिक कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रपति पहले सफाई मित्र सम्मेलन में शामिल होंगी, फिर सिक्स लेन का भूमि पूजन करेंगी और उसके बाद बाबा महाकाल के दर्शन के लिए मंदिर रवाना होंगी.
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू कल गुरुवार (19 सितंबर) को इंदौर देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट से प्रात: 9:50 बजे डीआरपी लाइन हेलीपेड उज्जैन पहुंचेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति प्रात: 10:10 बजे ग्राम डेंडिया के होटल रूद्राक्ष परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी. यहां वे सफाई मित्र सम्मेलन और उज्जैन-इंदौर सिक्सलेन रोड के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेंगी. कार्यक्रम में स्वागत भाषण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देंगे. राष्ट्रपति इस अवसर पर स्वच्छता मित्रों को प्रमाण-पत्र वितरित करेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति उज्जैन-इंदौर सिक्सलेन रोड का भूमिपूजन करेंगी.
उज्जैन के कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति का हेलीपेड पर आगमन सुबह 9:50 पर होगा. यहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री मोहन यादव और राज्यपाल मंगू भाई पटेल करेंगे. 10 बजे वे डेंडिया कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगी और 10:10 बजे मंच पर उपस्थित होंगी.
इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन रोड का शिलान्यास
सीएम मोहन यादव के स्वागत भाषण के बाद वे इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन रोड का शिलान्यास करेंगी और सफाई कर्मियों को सम्मानित करेंगी. वे ई-कार्ट के माध्यम से महाकाल मंदिर पहुंचेंगी. यहां स्वस्ति वाचन और सम्मान समारोह के बाद वे मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान में भाग लेंगी. इस बीच वे महाकाल लोक का भ्रमण करेंगी. इस दौरान, एफआरवी की मूर्तियों के स्थान पर नई मूर्तियों के निर्माण कार्य में लगे शिल्पकारों से भी बातचीत करेंगी.
नो फ्लाइंग जोन घोषित, पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
राष्ट्रपति मंदिर में सफाई अभियान में भी भाग लेंगी और महाकाल लोक का भ्रमण करेंगी. अंत में वह एफआरवी की मूर्तियों के स्थान पर नई स्टोन मूर्तियों का निर्माण कर रहे शिल्पकारों से मिलेंगी. महामहिम की सुरक्षा के लिए शहर को नो फ्लाइंग ज़ोन घोषित किया गया है और 1800 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने राष्ट्रपति के दौरे की पूरी जानकारी दी.
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु