V India News

Web News Channel

MP; सीहोर में नाले की रैलिंग तोड़कर पानी में गिरी कार, एक की मौत; दूसरा युवक तैरकर बाहर आया!

सीहोर जिले में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां एक तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरी. इस घटना में कार के अंदर बैठे एक युवक की डूबने से मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक तैरकर बाहर आ गया.

मध्य प्रदेश में एक तेज रफ्तार कार रेलिंग को तोड़ते हुए नाले में जा गिरी. हादसे के बाद कार सवार एक युवक नाले से बाहर आ गया. उसने अन्य लोगों को बताया कि उसका साथी कार में है. लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. मामला सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम मुंगावली का है.

मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रात करीब 9.30 बजे कार को बाहर निकाल लिया गया. अंधेरा होने की वजह से नाले में गिरे युवक का पता नहीं चल रहा था. इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा. अगली सुबह दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. थोडी देर के बाद 8.15 बजे टीम को लापता युवक का शव मिल गया. मृतक की पहचान मुंगावली निवासी 30 वर्षीय मनोज उर्फ मन्नू के रूप में हुई है.

अंधेरा होने की वजह से रोकना पड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन

जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब 7.30 बजे एक कार नाले में गिर गई थी. चश्मदीदों ने बताया कि दोराहा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार प्रतीक्षालय की रेलिंग को तोड़ते हुए नाले में जा गिरी. कार गिरने के थोड़ी देर बाद नाले से एक व्यक्ति बाहर निकलकर आ गया. उसने बताया कि उसका साथी कार में फंसा हुआ है. घटना की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासनिक अमले ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.

अगली सुबह नाले से युवक का बरामद हुआ शव

एसडीआरएफ की टीम को रात 9.30 बजे कार को बाहर निकालने में सफलता मिल गयी. लेकिन दूसरे युवक का पता नहीं चल पाया. अंधेरा होने की वजह से टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा. आज सुबह प्रयास के बाद 8.15 बजे लापता युवक का शव बरामद कर लिया गया. दोस्त का शव बाहर आने पर साथी बहुत दुखी है. परिवार में भी गम का माहौल है.