V India News

Web News Channel

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उज्जैन आएंगी; 19 सितंबर को करेंगी महाकाल के दर्शन!

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर को आरंभ होने वाले कार्यक्रम के शुभारंभ पर सभी मंत्रीगण अपने-अपने प्रभार के‍ जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल हों तथा स्थानीय स्तर पर परिस्थिति अनुसार नवाचार करते हुए अभियान को प्रभावी बनाएं. उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर को ही जनऔषधि केन्द्रों का भी शुभारंभ होगा. इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के इंदौर दौरे के बारे में भी जानकारी दी.

18-19 सितम्बर को उज्जैन और इंदौर आएंगी राष्ट्रपति : CM

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि 18 व 19 सितम्बर को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु उज्जैन व इंदौर पधार रही हैं. राष्ट्रपति उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन रोड का भूमिपूजन करने के साथ देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV Indore) इंदौर के कार्यक्रम में शामिल होंगी. बता दें विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 19 सितंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है.

रीवा एयरपोर्ट से एयर कार्गो सुविधाएं भी आरंभ कराईं जाएंगी

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि 1978 के बाद प्रदेश को एक नया एयरपोर्ट मिला है. हमारा प्रयास होगा कि रीवा एयरपोर्ट से एयर कार्गो सुविधाएं भी आरंभ हों. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि किसान हित में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन के संबंध में केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. सीएम यादव ने बताया कि निगम मंडलों के अध्यक्षों के अधिकार, संबंधित विभाग के मंत्रीगण को सौंपे जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिलों की भौगोलिक सीमाओं की विसंगतियों और उनके कारण जनसामान्य को आने वाले कठिनाइयों को दूर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा परिसीमन आयोग का गठन किया गया है. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मंत्रीगण अपने-अपने क्षेत्र तथा प्रभार के जिलों की कठिनाइयों को चिन्हित करें तथा इस संबंध में लोगों के सुझाव भी प्राप्त करें.