V India News

Web News Channel

उज्जैन; MBBS छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या!

उज्जैन जिले के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित वसंत विहार कॉलोनी में रहने वाले एमबीबीएस के छात्र ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोपहर में स्कूल से घर लौटी छोटी बहन ने भाई को फंदे पर लटका देखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

सोमवार सुबह सभी लोग अपने-अपने काम पर चले गए थे, इस दौरान पंशुल घर पर अकेला था। दोपहर में बहन चार्वी स्कूल से घर लौटी तो दरवाजा खुला था। अंदर पहुंचने पर उसने भाई पंशुल को फांसी के फंदे पर लटका देखा। इसी दौरान उसकी मां पल्लवी भी घर आ गई थी। उन्होंने घर में पहुंचकर बेटे को फंदे पर लटका देखा और शोर मचाया। स्कूल स्टाफ का वाहन चालक शोर सुनकर घर पहुंचा। इसके बाद तीनों ने पंशुल को फंदे से उतारकर प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल से सूचना मिलने पर नानाखेड़ा पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एसआई अनिल सिंह ठाकुर ने बताया कि मर्ग जांच की जा रही है। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों के बयान से भी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है। वे खुद हतप्रभ हैं कि बेटे ने क्यों आत्महत्या की। पुलिस दोस्तों के भी बयान लेकर मामले की जांच कर रही है।