रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित त्रिभुवन नाथ मंदिर के समीप बनी रेलवे कॉलोनी स्थित स्टेशन पर पानी सप्लाई करने के लिये बनी पानी की टंकी पर एक अज्ञात विक्षिप्त युवक चढ़ गया तथा वहां टंकी के ऊपर से बचकानी हरकत करने लगा। जिसे देखकर रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। काफी देर की मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा जा सका
रेलवे स्टेशन पर स्थित तैनात पुलिस कर्मचारी ने तत्काल मामले की सूचना महिदपुर रोड थाना प्रभारी को दी तथा उसे समझा बुझाकर नीचे उतरने का प्रयास किया, लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं था तथा उसके एक हाथ में पत्थर तथा दूसरे हाथ में डंडा था। वह ऊपर चढ़कर उसे नीचे उतारने का प्रयास करने वालों को कह रहा था कि कोई ऊपर आया तो वह वहीं से नीचे कूद जाएगा। काफी कोशिशों के बाद अंधेरा होते-होते मौके पर उपस्थित नगर निरीक्षक पंवार, प्रधान आरक्षक विनोद माली तथा आरक्षक रघुवीर सिंह तथा रेलवे कर्मचारियों ने समझा बुझाकर उसे टंकी से उतारा।
उसने पूछताछ में पुलिस को उत्तर प्रदेश आजाद नगर थाना कोतवाली मंडल गोरखपुर महाराजगंज का निवासी होकर अपना नाम शैलेश मिस्त्री बताया। साथ ही अपने बड़े भाई के मोबाइल नंबर बताए। नगर निरीक्षक मदन पंवार ने इसके बड़े भाई से मोबाइल पर चर्चा की तो उसने बताया शैलेष प्लंबर का काम करता है तथा मुंबई कामकाज की तलाश में गया हुआ था यहां के रेलवे स्टेशन पर उतरकर टंकी तक कैसे पहुंचा, इसके बारे में वह संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाया। उसके बड़े भाई से मोबाइल पर संपर्क करने पर उन्होंने उस के बारे में जानकारी दी तथा महिदपुर रोड लेने में आने में असमर्थता बताते हुए दिल्ली वाली ट्रेन में बैठाने का अनुरोध किया। पंवार ने उसे भोजन करवा कर यहां के रेलवे स्टेशन से रात्रि में दिल्ली जाने वाली इंदौर नई दिल्ली ट्रेन में बैठा कर रवाना किया।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु