V India News

Web News Channel

इंदौर में उपचुनाव; 31 मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग, 13 को परिणाम!

इंदौर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 83 के पार्षद पद के उप चुनाव के लिए मतदान आज हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। मतदान के लिए 31 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जहाँ वोटिंग चल रही है, लेकिन बुधवार होने के कारण वोटिंग बहुत ही धीमी गति से चल रही है। वहीं वोटिंग कराने के लिए प्रशिक्षित मतदान दल मतदान सामग्री लेकर मंगलवार शाम को ही मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए थे। इस वार्ड में 21 हजार 731 मतदाता 6 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।