जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस के एक डिब्बे की छत से पानी का रिसाव होने का वीडियो सामने आया है. एसी कोच में छत से पानी टपकने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव पर तंजा कसा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
9 सितंबर को शेयर किए गए वीडियो में ट्रेन के जबलपुर से दिल्ली जाने के दौरान कोच एम-3 की छत से पानी गिरता दिख रहा है. कांग्रेस ने ट्विटर एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए रेल मंत्री पर तंज कसते हुए लिखा, ‘रेल मंत्री जी, क्या बात है.आपने तो यात्रियों को ट्रेन में झरने की सुविधा दे दी, ये अनोखा झरना जबलपुर निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस में देखा गया, लोग यात्रा भी करें और झरने का मजा भी लें, शानदार, ज़बरदस्त, ज़िंदाबाद.
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (22181) के एक डिब्बे का यह वीडियो सोमवार का है. उन्होंने बताया कि वीडियो में छत से पानी टपकता हुआ दिख रहा है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही दमोह, सागर (मध्य प्रदेश) और झांसी (उत्तर प्रदेश) स्टेशन पर अधिकारियों ने शिकायत पर कार्रवाई की. श्रीवास्तव ने कहा कि रेल के (नई दिल्ली में) हजरत निजामुद्दीन पहुंचने पर मरम्मत का कार्य किया गया. मरम्मत कार्य पूरा होने तक डिब्बे को उपयोग में नहीं लाया जाएगा. उन्होंने कहा, “इसके लिए जिम्मेदार कर्मचारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.”
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!