उज्जैन आलोट के लोकप्रिय सांसद अनिल फिरोजिया ने अमेरिका में राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा राहुल गांधी ने जो भी कहा है मैं उसकी पूरी तरह निंदा करता हूं पहले भी राहुल गांधी इस तरह के गलत बयान विदेश में जाकर देते आए हैं। इससे उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। भाजपा द्वारा राहुल गांधी का विरोध किया जाएगा राहुल गांधी पर मुकदमा दायर होना चाहिए। उन्होंने कहा राहुल गाँधी आदतन अपराधी हैं,वो जब जब विदेश में जाते हैं तब तब उनके ऐसे बयान सामने आते हैं।
बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान से उनके खिलाफ सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। अमेरिका दौरे पर गए लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। उनके इन कार्यक्रमों में दिए गए बयान लगातार सुर्ख़ियां बन रहे हैं और उस पर सत्तारूढ़ बीजेपी के नेताओं के बयान भी आ रहे हैं।
इन बयानों का जवाब देने के लिए बीजेपी की ओर से कई बड़े नेताओं के बयान सामने आये हैं।

More Stories
उज्जैन में लव जिहाद! होटल से हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया पश्चिम बंगाल का जमाल
उज्जैन; निगम कर्मचारी ने अभ्रदता की तो धरने पर बैठे पार्षद, जानें क्या है मामला?
उज्जैन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत; कुत्ते को बचाने में एक्टिवा का संतुलन बिगड़ा, पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर!