V India News

Web News Channel

उज्जैन; रुपए डालते ही निकलेगा लड्डू का पैकेट; महाकाल मंदिर में लगेगी एटीएम जैसी मशीन!

महाकाल मंदिर में आने श्रद्धालुओ को भगवान महाकाल के दर्शन के बाद यहाँ मिलने वाला लड्डू प्रसादी अब एटीएम जेसी मशीन द्वारा मिलेगा। मंदिर परिसर में इसके लिए 8 काउंटर लगाए गए है, जहाँ से भक्त अलग-अलग पैकेट में प्रसादी खरीद सकते है।

ATM की तरह काम करेगी मशीन महाकाल मंदिर का लड्डू प्रसादी देश भर में प्रसिद्ध है। महाशिवरात्रि, नाग पंचमी या फिर श्रावण माह में लड्डू प्रसादी की डिमांड इतनी बढ़ जाती है कि मंदिर समिति रोजाना 50 क्विंटल से अधिक लड्डू प्रसादी बनवाकर रखती है और इन्हीं दिनों में भक्तों की भीड़ अधिक होने की वजह से 8 की जगह 15 लड्डू प्रसादी के काउंटर लगाए जाते हैं।

आम दिनों में भी महाकाल मंदिर में रोजाना 30 से 40 क्विंटल लड्डू प्रसादी की खपत होती है। ऐसे में आम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाकाल मंदिर में लड्डुओं की ATM मशीन लगने जा रही है।

महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि दिल्ली के एक दानदाता ये मशीन लगवा रहे है। शुरुआत में सभी आठ काउंटर पर ये मशीने लगेगी। इसमें रुपए डालने पर लड्डुओं का पैकेट निकलेगा। इससे भगवान महाकाल के भक्तों को जल्द लड्डू प्रसादी मिल सकेगा साथ ही मंदिर बंद होने के बाद भी लड्डू मशीन से ले सकेंगे। इसमें मंदिर समिति के कर्मचारियों को भी नहीं लगाना पड़ेगा। महाकालेश्वर मंदिर में समिति द्वारा श्रद्धालुओं को भगवान महाकाल का लड्डू प्रसाद (शुद्ध घी और बेसन से निर्मित) का विक्रय किया जाता है। जिसकी डिमांड ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशो से आए भक्त अपने साथ लेकर जाते है। यह लड्डू प्रसाद 100 ग्राम,200 ग्राम, 500 ग्राम और एक किलो के पैकेट में उपलब्ध रहते है। भगवान महाकाल का लड्डू प्रसाद 400 रुपए किलो में मिलता है।