मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के विभिन्न क्षेत्रों से गुम हुए 22 लाख रूपये से अधिक कीमत के 112 मोबाइल बारामंद करने में साइबर पुलिस ने सफलता पाई है। साइबर टीम मोबाइलों की सर्चिंग के लिए लंबे समय से प्रयास कर रही थी। साइबर पुलिस ने इन मोबाइलों की बरामदगी हरदा, नर्मदापुरम और बैतूल जिले में अलग अलग स्थानों से की है।
मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में जिन लोगों के गुम मोबाइल बरामद हुए हैं उन्हें वापस लौटाए गए। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी को भी आरोपी नही बनाया है।
एएसपी बैतूल कमला जोशी ने बताया की मोबाइलों की बरामदगी के बाद जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे। इधर, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद हुई बरामदगी के बाद उन मोबाइल मालिको के चेहरे आज खिले हैं नजर आए जिनके मोबाइल गुम गए थे।
साइबर सेल द्वारा वर्ष 2023-2024 में गुम मोबाईल के आवेदन में शीघ्रता से कार्यवाही करते हुये प्रदेश के हरदा, नर्मदापुरम व बैतूल जिले से कुल 112 नग एन्ड्राईड मोबाईल कीमत लगभग 22,09,756/- (बाईस लाख नौ हजार सात सौ छप्पन रूपये) के बरामद कर आवेदकों को लौटाये गये ।
जिला पुलिस सायबर टीम ने सभी आम जनता से अपील की है कि गांव/शहर में लगने वाले बाजार/हाट में मोबाईल फोन सावधानी पूर्वक सुरक्षित रखें। कभी भी भीड़-भाड़ वाले स्थान में सामने के जेब में लापरवाही पूर्वक मोबाईल फोन न रखें।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!