V India News

Web News Channel

रायसेन में पुलिस की पिटाई के बाद युवक ने खाया जहर; लोगों ने चौराहे पर शव रख किया चक्काजाम!

रायसेन जिला अस्पताल में कीटनाशक पीने के बाद भर्ती हुए युवक ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। गुस्साए परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की मारपीट से आहत होकर बेटे ने सुसाइड किया है। परिजनों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए सागर तिराहे पर चक्काजाम कर दिया।

प्रेम लोधी के बड़े भाई हेमराज लोधी ने बताया- 8 सितंबर को दो पुलिसकर्मी उनके गांव सालेरा आए थे। यहां एक दुकान के पास उसका छोटा भाई प्रेम लोधी खड़ा हुआ था। पुलिसकर्मियों ने उसे दो चांटा मारा, जिसके बाद वह घर आया और कीटनाशक पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां से भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल रेफर किया गया।

भोपाल में तबीयत में सुधार नहीं होने पर परिजनों ने उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया, जहां मंगलवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया।

मौके पर पहुंचे एसडीएम मुकेश कुमार सिंह और एसडीओपी प्रतिभा सिंह की समझाइश और दोषियों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन शव एम्बुलेंस से गांव ले गए।