हिमाचल प्रदेश से इंदौर जा रहे ट्रॉला ने घट्टिया थाना क्षेत्र के पिपलई मेन रोड पर 5 गोवंश को टक्कर मार दी। हादसे में चार गोवंश की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने चालक कुलदीप सिंह को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। गंभीर चोटें आने के बाद पुलिस ने कुलदीप को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। घटना के बाद भीड़ में से किसी ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी।
उज्जैन से करीब 15 किलोमीटर दूर घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलई में मुख्य मार्ग पर यह घटना हुई। रात करीब 10 बजे ट्राला क्रमांक एचपी 12 क्यू 5172 के चालक ने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए सड़क पर एक गोवंश को टक्कर मारी। इसके बाद उसने और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाई और आगे जा रही 4 अन्य गोवंश को भी टक्कर मार दी।
जिससे 4 गोवंश की मौत हो गई। वहीं एक अन्य गोवंश भी गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने ट्राला चालक को मौके पर पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। ट्राला के कांच भी फोड़ दिए। सूचना मिलने पर देर रात घट्टिया थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लेकर ट्राला जब्त किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया ट्राला चालक नशे में धुत था। घटना के बाद वह हाथ में ईंट उठाकर लोगों को मारने के लिए भी दौड़ा। पुलिस ने ट्राला चालक से पूछताछ शुरू की है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु