मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से दर्दनाक खबर है. यहां के दिगंबर वॉटरफॉल में पिकनिक मनाने भोपाल के डॉक्टर डूब गए. उनके साथ उनके कई दोस्त भी थे. वे सभी सुरक्षित हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं. डॉक्टर का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश कर रही है. इधर, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस का कहना है कि सुरक्षाकर्मियों ने भोपाल से आए लोगों को वॉटरफॉर पर जाने से मना किया था. लेकिन, ये लोग सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए दूसरे रास्त से वॉटरफॉल पर पहुंच गए.
गौरतलब है कि यह हादसा सीहोर जिले के शाहगंज थाना अंतर्गत विंध्य की पहाड़ियों में हुआ. इन्हीं पहाड़ियों में दिगंबर वॉटरफॉल है. भोपाल के 28 साल के डॉक्टर अश्विन कृष्णनन अय्यर अपने चार साथियों आयुष सोहनी, कोशकी जैन, अभिषेक सिंह और आकांक्षा सिंह के साथ यहां आए थे. इस दौरान सभी वॉटरफॉल का आनंद उठा रहे थे. इस बीच अचानक डॉक्टर अश्विन पानी में डूब गए. यह हादसा इतना अचानक हुआ कि उनके दोस्त कुछ नहीं कर सके. उनकी आंखों के सामने अश्विन पानी में समा गए. इसके बाद दोस्तों के बीच चीख-पुकार मच गई. उनका शोर आसपास मौजूद लोग और सुरक्षाकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे.
सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची. यहां पहुंचने के बाद टीमों ने दोस्तों से बात की. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम पानी में उतर गई. टीम ने बड़ी देर तक युवा डॉक्टर की तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. अंधेरे होने के चलते 8 सितंबर को तलाश रोक दी गई थी. 9 सितंबर को सुबह फिर से उनकी तलाश की जाएगी. सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को बताया कि इन सभी को वॉटरफॉल आने के लिए मना किया था. लेकिन, ये लोग चकमा देकर पगडंडी से होते हुए दूसरे रास्ते से यहां आ गए.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!