जो महिलाएं लाड़ली बहना योजना की किस्त का इंतजार कर रही हैं, वह खुश हो जाएं, क्योंकि आज 9 सितंबर सोमवार को उनके खाते में योजना की 16वीं किस्त आ जाएगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सागर जिले के बीना दौरे पर रहेंगे। वह यहां लाडली बहना योजना की राशि बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे. इसके अलावा सीएम मोहन यादव एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को सागर जिले के बीना से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खातों में राशि अंतरित करेंगे। सागर जिले के बीना कृषि उपज मंडी में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाडली बहना योजना की 1.29 करोड़ बहनों के खातों में 1574 करोड़ रुपये की राशि अंतरित करेंगे।
इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में 332.43 करोड़ रुपये अंतरित की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव अनेक विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे। बता दें, अब तक लाडली बहना योजना के तहत लाडली बहनों को 24,499 करोड़ तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि उनके खातों में अंतरित की गई है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!