V India News

Web News Channel

उज्जैन; रेप का वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार; प्रदेश की राजनीति गरमाई!

उज्जैन में सरेराह हुई रेप की वारदात का वीडियो बनाने वाले शख्स को पुलिस ने नागदा से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद सलीम के तौर पर हुई है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि वीडियो बनाने वाला नागदा की बस से कोयला फाटक चौराहे पर उतरा था। एसपी ने कहा वीडियो वायरल करने वालों पर भी कार्रवाई होगी।

4 सितंबर बुधवार को कोयला फाटक के फुटपाथ पर महिला से दुष्कर्म हुआ था। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि वीडियो बनाने और वायरल करने वाले आरोपी मोहम्मद सलीम को उसी के घर प्रकाश नगर नागदा से गिरफ्तार किया है। जिस मोबाइल से उसने वीडियो बनाया था, उसे भी जब्त कर लिया है।

वीडियो वायरल करने वालों पर भी होगी कार्रवाई

एसपी ने कहा, आरोपी सलीम ने वॉट्सऐप ग्रुप्स पर वीडियो शेयर किया है। जिन लोगों ने वीडियो को वायरल किया, उन सभी पर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। आरोपी सलीम के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है। आरोपी पर पहले से एक केस दर्ज है। पुलिस उसका रिकॉर्ड खंगाल रही है।

महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। भारतीय जनता पार्टी जहां इस मामले में आरोपी के गिरफ्तार होने की बात कहकर पूरे मामले से पल्ला झाड़ रही है तो वहीं कांग्रेस हमलावर दिखाई दे रही है। वह दिनदहाड़े हुए दुष्कर्म को लेकर प्रदेश में जंगल राज कम होने जैसी बात कह रही है लेकिन इन सबके बीच उज्जैन पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें दुष्कर्म का यह वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर डाला था।