V India News

Web News Channel

MP; यूरिया खाद खाने से एक दर्जन मवेशियों की मौत!

मध्य प्रदेश के दमोह जिले से बड़ी खबर सामने आई है, यहां तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में यूरिया खाद खाने से करीब 1 दर्जन मवेशियों की मौत हो गई है। जानकारी लगते ही मध्यप्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने सख्त लहजे में कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

ट्रक यूरिया खाद की बोरियों से लोड़ था, जिसके कारण खाद की बोरियों फट जाने से यूरिया खाद सड़क पर फैल जाने और बोरिया बिखरने से सड़क के दोनों ओर जाम लगने के हालत बने रहे। वहीं खाद खाने से दर्जनों मवेशियों की मौत हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है, लेकिन इस और किसी भी अधिकारी और पुलिस द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते रातभर ट्रक रातभर से दूसरे दिन भी सड़क पर पलटा डला रहा और बोरियां सड़क पर पड़ी रहीं। जिसके कारण बड़े वाहनों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

जानकारी में सामने आया कि दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर देर रात नरगवा गांव के समीप यूरिया खाद से लोडिड ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। जिससे बोरियों में भरी यूरिया खाद सड़क पर फैल गई थी। जिसे खाने से करीब 1 दर्जन मवेशियों की मौत हो गई है। तो वहीं करीब 100 से अधिक पशु बीमार पड़ गए।

जब इस मामले की जानकारी मध्यप्रदेश सरकार में पशुपालन एवं डेयरी मंत्री लखन पटेल को लगी तो उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।