V India News

Web News Channel

उज्जैन; डीजे बंद कराने के लिए कहा तो तहसीलदार के सिर पर कर दिया हमला!

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में गुरुवार को बाबा रामदेव के मेले में चल समारोह निकाला जा रहा था। तभी ड्यूटी पर तैनात नायब तहसीलदार ने डीजे बजाने वालों से डीजे बंद करने को कहा। इस पर वहां मौजूद युवक ने नायब तहसीलदार पर लाठी से हमला कर दिया। इस हमले में उनके सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।

दरअसल, पूरा मामला उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील का है। यहां पाता खेड़ी गांव में बाबा रामदेव के मेले में चल समारोह निकाला जा रहा था। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात तहसीलदार इरशाद खान ने डीजे बंद करने के लिए कहा। इसी बात पर डीजे बजाने वाले युवक ने उन पर लाठी से हमला कर दिया। घायल हालत में तहसीलदार को झारड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि डीजे बजाने पर बैन लगा हुआ है। इसके बावजूद डीजे संचालक डीजे बजा रहा था। चिकली गांव के रहने वाले आरोपी डीजे संचालक धीरज और विनोद के खिलाफ केस दर्ज कर महिदपुर थाना लाया गया है। डीजे भी जब्त कर लिया है।

नायब तहसीलदार इरशाद खान के मुताबिक डीजे पर बैठे दो लोगों में से किसी एक ने लोहे की रॉड या लाठी से मुझ पर हमला कर दिया। सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि मैं कुछ समझ नहीं पाया। वहीं नायब तहसीलदार ने टीआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि डीजे पर दो लड़के थे। उनमें से एक ने मेरे सिर पर डंडा मारा, टीआई ने एक लड़के को पकड़ा भी, लेकिन बाद में छोड़ दिया।