V India News

Web News Channel

इंदौर; सातवीं मंजिल से कूदी महिला सूबेदार; डिप्रेशन की वजह से उठाया कदम!

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला सूबेदार नेहा ने अपने घर के नजदीक ही मौजूद एक सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूबेदार नेहा रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकली और घर के नजदीक मौजूद बिल्डिंग की सातवें फ्लोर पर पहुंची और कूदकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल जैसे ही पूरे मामले की जानकारी पुलिस को लगी पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

महिला सूबेदार पिछले काफी दिनों छुट्टी पर चल रही थीं और 8 तारीख को ही वह वापस से ड्यूटी ज्वाइन करने वाली थी लेकिन उसके पहले ही उन्होंने जिस तरह से आत्महत्या की वह कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। महिला की शादी तकरीबन 6 साल पहले ओमप्रकाश नामक व्यक्ति से हुई थी और वह भी सरकारी टीचर के पद पर पदस्थ हैं।

फिलहाल मृतक महिला के दो बच्चे भी बताए जा रहे हैं जिनमें एक बड़ी बेटी है तो वहीं एक साल का बेटा भी है और वह घटना के दौरान अपने पिता के पास ही सो रहे थे। मृतक महिला का बिल्डिंग के अंदर जाते एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

महिला सूबेदार द्वारा बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी के मामले ने एक बार फिर शहर में हुई ऐसी घटनाओं की याद ताजा कर दी है। 28 जून को शहर के कनाड़‍िया 27 साल की बुलबुल चंदेल ने बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी कर ली थी। 24 जून को बीसीएम हाइट्स बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से कूदकर सुरभि जैन ने जान दे दी थी। 18 जून को 13 साल की अंजलि यामयार ने डीबी सिटी की 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी थी। इसके पहले 14 अप्रैल को पिनेकल ड्रीम्स की इमारत से 24 साल की मुस्कान अग्रवाल ने कूदकर खुदकुशी कर कर ली थी।