महाकाल मंदिर से निकलने वाली सवारी को लेकर एक बार फिर शहर में माहौल खराब करने की कोशिश की गई। राजसी सवारी के दौरान सोशल मीडिया पर चल रहे लाइव प्रसारण में एक इंस्टाग्राम यूजर ने आपत्तिजनक कमेंट किया। इसके बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता नाराज होकर थाने पहुंच गए और कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक के कमेंट को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है।
सोमवार को राजसी सवारी का लाइव प्रसारण कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चल रहा था। इस दौरान भगवान महाकाल के कई भक्त कमेंट्स कर बाबा महाकाल के जयकारे लगा रहे थे। इस बीच सुलेमान अंसारी नाम की इंस्टाग्राम आईडी suleman_ansari_26-26 से महाकाल मंदिर को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। ग्रुप में कुछ लोगों ने कमेंट पढ़ते ही युवक के खिलाफ नाराजगी जताई, फिर थाने पहुंचकर एफआईआर कराई।
फिलहाल आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 299 और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु