उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील के ग्राम गोगापुर में स्थित गिट्टी खदान में ग्राम कानाखेड़ी के चार युवक शनिवार शाम के समय नहाने गए थे। इस दौरान एक युवक पैर फिसलने से खदान में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गयी।
जानकारी होने पर शव को बहार निकालने का प्सूरयास किया गया लेकिन अंधेरा होने से रेस्क्यू बंद करना पड़ा। रविवार को उपकरणों के साथ रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया। तीन घंटे की मेहनत के बाद युवक का शव को बाहर निकाला।
होमगार्ड एवं एसडीआरएफ जिला सेनानी संतोष कुमार जाट ने बताया कि ग्राम कानाखेड़ी के चार युवक शनिवार शाम के समय गिट्टी की खदान में नहाने गए थे। उनमें से एक युवक राहुल पिता मांगीलाल पांचाल उम्र 20 वर्ष का पैर फिसलने से वह खदान में डूब गया था। महिदपुर डीआरसी को सूचना मिलने के बाद डीआरसी प्रभारी सैनिक जोहर हुसैन एवं उनकी टीम के द्वारा लोकल गोताखोरों के साथ मिलकर युवक की सर्चिंग रात 11 बजे तक की गई, लेकिन खदान की गहराई अधिक होने एवं रात्रि में अंधेरा होने से रेस्क्यू कार्य बंद करना पड़ा। सुबह टीम के सदस्यों ने करीब 3 घंटे की मेहनत के बाद पानी के अंदर युवक का शव बहार निकाला।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु