V India News

Web News Channel

उज्जैन; श्रावण महोत्सव का अंतिम दिन आज; महोत्सव की अंतिम संध्या में होगा शास्त्रीय गायन!

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा इस वर्ष 19वां अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव “शिवसंभवम” 2024 का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में श्रावण महोत्सव के अंतिम शनिवार की संध्या को शास्त्रीय गायन और कत्थ नृत्य से भगवान श्री महाकालेश्वर की वंदना में राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देकर आराधना करेंगे।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव के तहत छठा आयोजन के अंतिम दिन की प्रस्तुति श्री महाकालेश्वर मंदिर के निकट श्री महाकाल महालोक स्थित त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय सभागृह में 31 अगस्त शनिवार को शाम 7 बजे किया जाएगा। इस महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात कलाकार शास्त्रीय गायन, वादन और नृत्य के माध्यम से भगवान श्री महाकालेश्वर की आराधना करेंगे।

आज शनिवार को महाकाल महालोक स्थित त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय सभागृह, जयसिंहपुरा, उज्जैन में शाम 7 बजे इस महोत्सव का षष्टम आयोजन होगा। इस कला साधकों के समागम में अजमेर के आनंद वैद्य शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगे। इंदौर की संस्था मुद्रा कथक नृत्य अकादमी समूह कथक नृत्य प्रस्तुत करेगी और उज्जैन की मयूरी सक्सेना कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगी।

अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर प्रस्तुति देने वाली कथक नृत्यांगना

मयूरी सक्सेना पिछले 25 वर्षों से कथक नृत्य की साधना कर रही हैं और उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रस्तुतियां दी हैं, जिनमें कालिदास समारोह, श्रावण महोत्सव, और गंगा महोत्सव जैसे प्रमुख कार्यक्रम शामिल हैं। उन्होंने कथक में स्नातकोत्तर की डिग्री राजा मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय, ग्वालियर से प्राप्त की है।