V India News

Web News Channel

उज्जैन; वीआईपी के लिए महाकाल लोक में नया ग्रीन रूम बनाने की तैयारी; 5 स्टार जैसी होंगी सुविधाएं!

बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए रोजाना लाखों की संख्या भक्त उज्जैन पहुंचते हैं। यहां सिर्फ आम नागरिक ही नही बल्कि वीवीआईपी और वीआईपी भी बाबा के दरबार में मत्था टेकने आते हैं। ऐसे में वीआईपी भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर में नया ग्रीन रूम बनाने की तैयारी की जा रही है। पुजारी कक्ष के पास मौजूद कमरों को रिनोवेट किया जाएगा। इसके लिए शिखर दर्शन स्थल की ग्राउंड मंजिल में बने पुजारी रूम के पास वाले कमरों में बदलाव किया जा सकता है। उज्जैन विकास प्राधिकरण और स्मार्ट सिटी के सुपरवाईज इंजीनियर नीरज पांडे ने साइट का इंस्पेक्शन भी कर लिया है।

इन ग्रीन रूमों में फाइव स्टार होटल की तरह सुविधा रहेगी। इन रूम को सिर्फ और सिर्फ वेरी स्पेशल गेस्ट के दर्शन के लिए आने पर ही खोला जाएगा। वर्तमान में महाकाल लोक आने वाले वीआईपी भक्तों को विशेष सुविधा मिलती है। जानकारों के अनुसार शिखर दर्शन स्थल के नीचे तल मंजिल में कुछ कमरे हैं। इन्हीं में से एक को साजसज्जा करके ग्रीन रूम बनाया जाएगा। हालांकि अभी प्रारंभिक चर्चा चल रही है। फाइनल डिसिजन होना बाकि है।

2022 में तोड़ दी गई थी धर्मशाला

उज्जैन में महाकाल लोक बनने से पहले कोटितीर्थ कुंड के पास स्थित महाकाल धर्मशाला में वीआईपी रूम था। महाकाल कॉरिडोर बनने के बाद धर्मशाला को तोड़ दिया गया था। इसके बाद मई 2022 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के महाकाल मंदिर दर्शन करने आए थे। जिसके चलते महानिर्वाणी अखाड़े में ग्रीन रूम बनाया गया था। बाबा महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करने पीएम मोदी भी आ चुके हैं।