V India News

Web News Channel

रेल मंत्री से मिले सीएम डॉ मोहन यादव; उज्जैन और दिल्ली के बीच वंदे भारत शुरू करने का किया अनुरोध!

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने उज्जैन और दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने का अनुरोध किया है.

दिल्ली प्रवास पर गए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उज्जैन और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि ‘ओवरनाइट वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से महाकाल की नगरी उज्जैन आने वाले तीर्थ यात्रियों को महाकाल दर्शन में सुविधा होगी.

सीएम ने किया मध्यप्रदेश उत्सव का उद्घाटन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नईदिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन में मध्य प्रदेश उत्सव का उद्घाटन किया और प्रदर्शनियों का अवलोकन किया. 30 अगस्त से 2 सितंबर, 2024 के बीच ‘मध्य प्रदेश उत्सव’ आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश की समृद्ध कला, पर्यटन, सांस्कृतिक विरासत, जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है.

सीएम मोहन यादव ने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने से तीर्थयात्रियों को बहुत सुविधा होगी. मुख्यमंत्री ने राज्य में खनिज और उर्वरक की ढुलाई को आसान बनाने के लिए रेलवे साइडिंग को जल्द मंजूरी देने की भी मांग की. केंद्रीय मंत्री ने इस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि ओवरनाइट वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से महाकाल की नगरी उज्जैन आने वाले तीर्थयात्रियों को महाकाल दर्शन में सुविधा होगी.

अभी एमपी में नहीं चल रही है कोई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

मध्य प्रदेश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तो कई चल रही है. वहीं, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अभी तक नहीं चल रही है. रेलवे की तरफ से कई रूट पर प्रस्तावित जरूर हैं लेकिन शुरुआत अभी नहीं हुई है. ऐसे में उम्मीद है कि सीएम की मांग पर उज्जैन के लिए जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की मंजूरी मिल सकती है. 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ भी है. इस दौरान तीर्थ यात्रियों की संख्या और बढ़ जाएगी.

गौरतलब है कि उज्जैन में श्री महाकाल लोक कॉरिडोर बनने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. अब यहां साल में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इसके लिए ट्रेन और फ्लाइट का सहारा लेते हैं. इंदौर और भोपाल से फ्लाइट से आने वाले यात्री उज्जैन जाते हैं.