V India News

Web News Channel

पितृपक्ष में गया के लिए भोपाल से चलेगी स्पेशल ट्रेन; मध्य प्रदेश के 9 शहरों के यात्रियों को मिलेगा लाभ!

भोपाल: पितृपक्ष में यदि आप भी अपने पितरों का पिंडदान करने के लिए जाने वाले हैं, तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल पश्चिम मध्य रेलवे प्रदेश के रेलयात्रियों की सुविधा को देखते हुए एमपी के 9 शहरों से बिहार के गया के लिए सीधी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जिससे पिंडदान के लिए मध्य प्रदेश से गया जाने वालों को ट्रेनों में भीड़ का सामना न करना पड़े.

एमपी के इन शहरों से होकर गुजरेगी ट्रेन

रेल प्रशासन द्वारा पितृपक्ष के अवसर पर पिंड दान और तर्पण करने गया जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-गया के बीच चार ट्रिप तथा गाड़ी संख्या 01668 गया-रानी कमलापति के बीच तीन ट्रिप स्पेशल गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है.
इस गाड़ी में रेलयात्री रानी कमलापति, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर और सतना रेलवे स्टेशनों से सवार या उतर सकते हैं. वहीं यह ट्रेन यूपी के मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन और अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
गाड़ी संख्या 01667 16 सितंबर (सोमवार), 21 सितंबर (शनिवार), 26 सितंबर (गुरुवार) और एक अक्बटूर (मंगलवार) को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 1.20 बजे प्रस्थान करेगी. जबकि उधर से गाड़ी संख्या 01668 स्पेशल ट्रेन 19 सितंबर (गुरुवार), 24 सितंबर (मंगलवार) एवं 29 सितंबर (रविवार) को गया स्टेशन से दोपहर 3.10 बजे प्रस्थान कर 11.20 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.