V India News

Web News Channel

MP; रायसेन में फैला हैजा; अब तक 80 लोग बीमार; 5 लोगों की मौत!

रायसेन जिले में खतरनाक बीमारी ने पांच लोगों की जान ले ली है। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि गांव में हैजा फैला हुआ है। इसके चलते गांव के लगभग 80 लोग बीमार हैं। मामले की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग का अमला गांव पहुंचा और 57 मरीजों की जांच की है।’ इस मामले में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उल्टी-दस्त और वायरल फीवर की वजह से लोगों की जान गई है। हालांकि गांव में हैजा फैला है, जिससे इतने लोग बीमार हुए हैं।

दरअसल, मौसम में चल रहे उतार चढ़ाव और खान-पान और दूषित पानी के चलते लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आ रहे हैं। इसके चलते सिलवानी मुख्यालय से 25 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम तिनघरा पटपरी में दर्जनों लोग उल्टी दस्त की चपेट में आ गए हैं। इनमें ज्यादातर लोगों की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें सिलवानी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 10 दिनों में पांच से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

हैंडपंप का पानी पीने से हुए बीमार

जैसे ही हैजा की खबर स्वास्थ्य विभाग को लगी। उन्होंने तुरंत स्वास्थ विभाग की टीम भेजी दी। टीम ने ग्रामीणों से उनके खाने-पीने के बारे में जानकारी ली। बताया जाता है कि गांव में पेयजल स्रोत बोर के पास बारिश का पानी जमा हो गया है, इसी बोर का पानी पीने से ग्रामीण बीमार हुए हैं। ग्रामीण अंचल में इन दिनों में सर्दी-जुकाम और वायरल फीवर आम बात है। लेकिन उल्टी दस्त वाला मामला इस क्षेत्र में जब पनपता है तो उसे कई लोग बीमार होते हैं। साथ ही कई मौतें होती हैं। इस समय तिनघरा पटपरी से लेकर उसे क्षेत्र में पथरीला इलाका है। साथ ही गांव में पीने का पानी सही न मिलने के कारण यह समस्या सामने आती है।