V India News

Web News Channel

देशभर में जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों में धूम; श्रीकृष्ण स्वरूप में सजे बाबा महाकाल!

देशभर में लोग  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार काफी धूमधाम से मना रहे हैं। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मथुरा का बांकेबिहारी मंदिर हो या इस्कॉन भक्त भारी संख्या में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। ये भगवान कृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव है। इस मौके पर जन्मभूमि में 5251 दिए जलाए गए हैं। साथ ही जहग-जहग पर रंग बिरंगी लाइटों से पंडाल भी सजाए गए हैं।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आज कालों के काल बाबा महाकाल के दरबार में होने वाली भस्म आरती के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। महाकालेश्वर मंदिर में आज सुबह 2:30 बजे भाद्रपद कृष्ण के पहले सोमवार को बाबा महाकाल की भस्म आरती धूमधाम से की गई। इस दौरान बाबा महाकाल का श्री कृष्ण स्वरूप में विशेष श्रृंगार भी किया गया, जिसका दर्शन हजारों श्रद्धालुओं ने किया।

देशभर में जन्माष्टमी की धूम 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भक्तों में अलग जोश और उत्साह देखा जा सकता है। दूर-दूर से कृष्ण मंदिरों में दर्शन के लिए आ रहे हैं। हालांकि, वृंदावन में जन्माष्टमी कल यानी मंगलवार को मनाई जाएगी। कृष्ण जन्मस्थान मंदिर जो आमतौर पर 12 घंटे के लिए खुलता है। वो 26 अगस्त को 20 घंटे खुला रहेगा ताकि भक्त भगवान के निर्बाध दर्शन कर सकें। वहीं उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि भाद्रपद के पहले सोमवार पर आज बाबा महाकाल रात 2:30 बजे जागे। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। भगवान को स्नान, पंचामृत अभिषेक करवाया गया, साथ ही केसर युक्त जल अर्पित किया गया। इसके बाद बाबा महाकाल का श्री कृष्ण स्वरूप में श्रृंगार किया गया। भांग और ड्राईफ्रूट से किए गए इस अलौकिक श्रृंगार को जिसने भी देखा, वह देखते ही रह गया।